थाईलैंड की नागरिक है युवती : रात करीब एक बजे होटल से निकली, सुबह 4.30 बजे युवक हॉस्पिटल छोड़ गए
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर में शनिवार तड़के एक विदेशी युवती को गोली मार दी गयी। तीन युवक युवती को निजी हॉस्पिटल की इमरजेंसी में छोड़कर भाग गए। निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने मामला संदिग्ध देखा, तो पुलिस को सूचना दी और प्राथमिक उपचार के बाद युवती को एमबी हॉस्पिटल रैफर कर दिया। गोली युवती के चेस्ट में लगी और पसलियों में फंस गयी है। चिकित्सक गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं। (udaipur foreigner lady gunshot)
थाईलैंड निवासी युवती चार दिनों से अपनी दोस्त के साथ उदियापोल होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई है और रात करीब 1.00 बजे होटल से टैक्सी लेकर निकली थी। विदेशी युवती पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग अलर्ट हो गया और मामले की पड़ताल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि युवती देर रात कहां गयी थी, किन लोगों के साथ थी और उसे गोली किसने मारी। udaipur foreigner lady gunshot
युवती से नहीं मिली सटीक जानकारी, सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि थाईलैंड निवासी 24 वर्षीय मिस थाई थेम चुक उदियापोल स्थित होटल में अपनी दोस्त के साथ ठहरी हुई है। रात करीब 1.00 बजे होटल से निकली और एक टैक्सी लेकर चली गयी। सुबह करीब 4.30 बजे तीन युवक उसे एक निजी हॉस्पिटल की इमरजेंसी में छोड़़कर भाग गए। मामला संदिग्ध लगने पर हॉस्पिटल ने पुलिस को सूचना दी और युवती को एमबी हॉस्पिटल रैफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि युवती नशे में थी, ऐसे में उससे कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। रात को युवती होटल से निकलकर कहां गयी, किसके साथ गयी, रात को क्या हुआ और उसे गोली किसने मारी, इन सभी सवालों पर युवती से कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे पुलिस सीसीटीवी फुटेज, युवती के मोबाइल से पड़लात कर रही है, साथ ही होटल कर्मचारी, युवती की दोस्त से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। युवती की दोस्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने रात को साथ ही खाना खाया था। रात करीब डेढ़ बजे वह किसी अन्य दोस्त के साथ जाने की कहकर होटल से निकली थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें