एआर लाइव न्यूज। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह आतंकी आत्मघाती बम ब्लास्ट हुआ, हमले में 25 लोग मारे गए हैं, जबकि कई घायल हुए हैं। मृतकों में सेना के 14 जवान और आमनागरिक शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। आतंकवादी हमला इन्फैंट्री स्कूल के सैनिक को टारगेट करने के लिए किया गया था, जो कोर्स पूरा कर पेशावर जा रहे थे। हालां कि पाकिस्तान सरकार ने हमलावर आतंकी संगठन के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।(pakistan : 25 killed in suicide bomb blast at quetta railway station)
जानकारी के अनुसार क्वेटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन आने से कुछ देर पहले ही वहां जोरदार धमाका हुआ। जांच एजेंसियों प्राथमिक तौर पर इसे सुसाइड बम ब्लास्ट होने का संदेह जता रही हैं और जांच में जुटी हुई हैं। मौके पर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियां हैं। बॉम डिस्पोजल स्क्वॉयड एवीडेंस जुटा रही है। घायल हुए कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। (pakistan : 25 killed in suicide bomb blast at quetta railway station)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें