राजसमंद जिला प्रशासन ने तैयारियां की शुरू
राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। कुंभलगढ़ महोत्सव इस साल 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। राजसमंद जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।(Kumbhalgarh Festival 2024)
राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने महोत्सव को लेकर कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य और शिल्प प्रदर्शनी के साथ ही अन्य गतिविधियां ऐसी हो कि पर्यटक आकर्षित होकर हर तरफ कुंभलगढ़ महोत्सव की चर्चा करें।
विभागों को दी अलग-अलग जिम्मेदारियां
कलेक्टर ने यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, महोत्सव स्थल व इससे जुड़े रूट पर सफाई व रोड मरम्मत करने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी। अधिकारियों को एक सप्ताह में कुंभलगढ़ महोत्सव की विस्तृत जानकारी पेश करने के निर्देश भी दिए। डीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ गोविंद सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।(Kumbhalgarh Festival 2024)
महोत्सव के दौरान लाईट एंड साउंड शो स्थगित रहेगा
कलेक्टर ने कहा कि इस महोत्सव के दौरान कुंभलगढ़ फोर्ट में लाईट एंड साउंड शो को स्थगित रहेगा। ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को इस महोत्सव की जानकारी हो। इसके प्रयास भी करने होंगे। कलेक्टर ने आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें