राज्य सरकार के निर्णय को व्यापारियों ने बताया अव्यवहारिक
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राज्य सरकार द्वारा टिम्बर पर कृषि मंडी शुल्क लगाए जाने का टिम्बर व्यापारियों ने विरोध जताया है। इसको लेकर टिम्बर एंड प्लाइवुड मर्जेंट वेलफेयर सोसाइटी उदयपुर के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस शुल्क को अव्यवहारिक बताते हुए सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है।(timberTraders protest)
सोसाइटी अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने कहा कि टिम्बर का कृषि से कोई संबंध नहीं है। इसका संबंध वन से है और यह एक वन उत्पाद है। इसलिए टिम्बर पर कृषि मंडी शुल्क लगाना अनुचित है। राजस्थान सरकार ने कृषि उपज मंडी में इमारती लकड़ी पर मंडी एवं कृषक कल्याण शुल्क लगाने का निर्णय लिया है इससे व्यापारी असहमत हैं।
व्यापारियों पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा
सोसायटी सचिव कीर्ति सोनी सहित अन्य व्यापारियों ने तर्क दिया कि शुल्क के कारण व्यापारियों को अतिरिक्त वित्तीय भार सहन करना पड़ेगा। टिम्बर पर शुल्क लगने से व्यवसाय प्रभावित होगा और प्रतिस्पर्धात्मकता को कम करेगा। बैठक में
राज्य सरकार से अपील की गई कि इस निर्णय पर पूनर्विचार करें।(timberTraders protest)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें