21 हजार से अधिक लोगों को किया जा चुका पाबंद
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान की सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर अब तक 21 हजार 500 से अधिक लोगों को पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा 16 अक्टूबर से अब तक 45 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस और 63 किलो विस्फोटक पदार्थ और 46 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।(Rajasthan Assembly By-Election)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि उपचुनाव वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों और सम्बंधित जिलों में कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद भी किया जा रहा है। आचार संहिता लागू होने के बाद से 7 नवम्बर तक 7 जिलों में 21588 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया।
विभिन्न पुलिस थानों में 18088 लाइसेंसी हथियार जमा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम सुरक्षा की दृष्टि से 7 जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 18554 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 18088 हथियार जमा करवाए गए हैं। 18 लाइसेंसी हथियार को जब्त किया गया है। उपचुनाव क्षेत्रों में 34 अंतर्राज्यीय और 15 अंतर्राज्यीय पुलिस नाकों सहित कुल 49 स्थानों पर निगरानी की जा रही है। चुनावी क्षेत्रों में कुल 116 सतर्कता दल भी निगरानी कर रहे हैं।(Rajasthan Assembly By-Election)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें