राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 17 से 21 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।(Professor-School Competitive Exam)
आयोग की संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए प्राध्यापक-विद्यालय के कुल 52 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 25 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। इस परीक्षा के तहत जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा 17 नवंबर 2024 को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात् किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।(Professor-School Competitive Exam)
14 नवंबर को अपलोड किए जाएंगे प्रवेश पत्र
परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 10 नवंबर 2024 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 14 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश.पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के लिए प्रस्तावित समय
- विषय : परीक्षा दिनांक : समय
- हिन्दी : 18 नवंबर 2024 : प्रातः 9 से 12 बजे तक
- इतिहास : 18 नवंबर 2024 : दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
- राजनीति विज्ञान : 19 नवंबर 2024 : प्रातः 9 से 12 बजे तक
- इंग्लिश : 19 नवंबर 2024 : दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
- यजुर्वेद : 20 नवंबर 2024 : प्रातः 9 से 12 बजे तक
- जनरल ग्रामर : 20 नवंबर 2024 : दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
- ग्रामर : 21 नवंबर 2024 : प्रातः 9 से 12 बजे तक
- लिटरेचर: 21 नवंबर 2024 : दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें