टेस्टिंग मोड पर है यह सर्विस : सफल होने पर आमजन को कई मायनों में आएगी पसंद
एआर लाइव न्यूज। टेलीकॉम इंडस्ट्री में चल रहे कॉम्पिटिशन के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही 7 नई सेवाएं शुरू करेगा। इनमें एक धमाकेदार सर्विस है “डी-टू-डी”, मतलब “डायरेक्ट टू डिवाइस” सर्विस। इसमें उपभोक्ता बिना सिम कार्ड और नेटवर्क के कॉल और मैसेज कर सकेंगे। यह सर्विस सेटेलाइट के जरिए एक-दूसरे को आपस में कनेक्ट करेगी। इसके लिए बीएसएनएल ने वायसैट नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है। (bsnl direct to device service)
बीएसएनएल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 सेवाओं में “1. स्पैम फ्री नेटवर्क, 2. नेशनल वाई-फाई रोमिंग, 3. फाइबर बेस्ड इंटरनेट टीवी सर्विस (आईएफटीवी), 4. ऐनी टाइम सिम कियोस्क, 5. डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस, 6. पब्लिक प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर रिलीफ और 7. फ्रर्स्ट प्राइवेट 5जी इन माइंस शामिल हैं। इनमें डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस काफी चर्चा में हैं। बीएसएनएल इस सर्विस की अभी टेस्टिंग कर रहा है। हर स्तर पर टेस्टिंग सफल होने के बाद यह आमजन के लिए शुरू की जाएगी।
जहां सबके नेटवर्क काम करना बंद कर दे, वहां चलेगा बीएसएनएल
बीएसएनएल की मार्केट में अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए यह सर्विस काफी धमाकेदार साबित हो सकती है। जहां सबके नेटवर्क काम करना बंद कर दें, वहां बीएसएनएल चलेगा। यह सर्विस उस क्षेत्र में काफी फायदेमंद होगी, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं हैं। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अक्सर नेटवर्क ठप पड़ जाता है, ऐसे समय में भी बीएसएनएल की यह सर्विस लोगों के बहुत काम आ सकेगी। डायरेक्टर टू डिवाइस सर्विस सैटेलाइट की टेक्नोलॉजी पर काम करेगी। सेटेलाइट के लिए मोबाइल कॉलिंग कनेक्ट होगी। इसके लिए बीएसएनएल ने वायसैट नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है। वायसैट कंपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी प्रदान करती है। bsnl will launch direct to device service calling can possible without sim or network
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें