- राइजिंग राजस्थान शिक्षा प्री-समिट में हिंदुस्तान जिंक और शिक्षा विभाग के बीच हुआ एमओयू
- 72 राजकीय विद्यालयों को आदर्श स्कूल बनाएगा हिंदुस्तान जिंक
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान शिक्षा विभाग के साथ एमओयू के माध्यम से अगले पांच वर्षों में बाल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 36 करोड़ रूपए के निवेश की घोषणा की। जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री-समिट में हस्ताक्षरित यह एमओयू मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावरऔर युवा एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। एमओयू पर कंपनी की ओर से हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। राज्य समग्र शिक्षा अभियान परियोजन निदेशक अविचल चतुर्वेदी और वेदांता हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर हेड अनुपम निधि के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। (Hindustan Zinc to Invest Rs 36 Crore to bolster child education in Rajasthan)
एमओयू के तहत चयनित स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाएगा हिंदुस्तान जिंक
हिंदुस्तान जिंक की ओर पहले से ही शिक्षा संबल प्रोग्राम संचालित है। शिक्षा संबल के तहत हिंदुस्तान जिंक ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न कार्य करेगा। प्रशिक्षित शिक्षकों, अनुकूलित शिक्षण विधियों और माध्यमिक छात्रों के लिए सामयिक शिविर आयोजित होंगे, ताकि छात्र शैक्षणिक गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले सकें। राजकीय विद्यालय के शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण भी शामिल है। एमओयू के तहत चयनित स्कूलों को आधुनिक कक्षाओं, स्वच्छता सुविधाओं, प्रौद्योगिकी और व्यावहारिक शिक्षण सामग्री से अपग्रेड कर आदर्श स्कूल बनाया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप, हिंदुस्तान जिंक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के करियर की ओर भी ध्यान देगा और उन्हें आवश्यक ज्ञान और उपकरणों के साथ ही करियर मार्गदर्शन और कौशल प्रशिक्षण को प्राथमिकता देगा। वेदांता समूह द्वारा हाल ही में प्रदेश में 1 लाख करोड़ के नये निवेश की घोषणा के बाद इस एमओयू के माध्यम से हिंदुस्तान जिंक और शिक्षा विभाग 72 राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे और संसाधनों को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। जिससे सालाना 2 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होगें एवं करियर की ओर अग्रसर होगें। Hindustan Zinc to Invest Rs 36 Crore to bolster child education in Rajasthan
प्रदेश में 2008 से संचालित है शिक्षा संबल कार्यक्रम
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक की प्रमुख शिक्षा-केंद्रित पहल शिक्षा संबल 2008 से राजस्थान में संचालित है, इसके तहत हर वर्ष ग्रामीण और वंचित समुदायों के 2 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। कंपनी ने ग्रामीण बच्चों में विकास को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान और उत्तराखंड में 1400 से अधिक नंद घर स्थापित किए हैं, जिससे 2 5 लाख से अधिक महिलाएं और बच्चे लाभान्वित हुए हैं। अब तक कंपनी ने शैक्षिक पहलों में महत्वपूर्ण निवेश किया है। जिसमें उंची उड़ान भी शामिल है, जो कम आय वाले पृष्ठभूमि के महत्वाकांक्षी आईआईटी उम्मीदवारों को सहयोग कर रहा हैए
क्लिक कर यह भी पढ़ें : शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों का रहा उत्कृष्ट परिणाम
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें