जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जलजीवन मिशन में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार में ईडी के बाद अब राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है। एसीबी ने एफआईआर में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पीएचईडी मंत्री रहे महेश जोशी, पीएचईडी के अधिकारियों, ठेकेदार, निजी व्यक्तियों सहित 20 लोगों और दो फर्मों को नामजद किया है। मामले की जांच एसीबी की विशेष शाखा के एडिएसपी पुष्पेंद्र सिंह को सौंपी गई है। (jeevan mission corruption scam)
एफआईआर के अनुसार जलजीवन मिशन के कार्यों के लिए हुई निविदाओं में दोनों फर्मों ने फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर अधिकारियों की मिलीभगत से हिस्सा लिया और प्रदेश में विभिन्न स्थानों के टेंडर प्राप्त किए। टेंडर में अनुभव प्रमाणपत्र भी फर्जी लगाए गए, टेंडर के क्रियान्वयन में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ। एसीबी की प्राथमिक जांच में पाया गया कि पीएचईडी के अधिकारियों को उक्त फर्मों के फर्जी प्रमाणपत्रों और अयोग्यता की जानकारी थी, इसके बावजूद अधिकारियों ने इन फर्मों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए इन्हें टेंडर दिया और कार्यों के बगैर सत्यापन के फर्मों को भुगतान भी किया गया।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
एसीबी में दर्ज एफआईआर के अनुसार पूर्व मंत्री महेश जोशी, जल जीवन मिशन के वित्तीय सलाहकार सुशील शर्मा, पीएचईडी के तत्कालीन मुख्य अभियंता रामकरण मीणा, दिनेश गोयल, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य अभियंता, रमेश चंद मीणा, अरुण श्रीवास्तव, परितोष गुप्ता, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंघानी, विकास गुप्ता, महेश प्रकाश सोनी, भगवान सहाय जाजू, जितेंद्र शर्मा, विशाल सक्सेना, मैसर्स श्रीगणपति ट्यूबवेल कंपनी, शाहपुरा के प्रोप्राइटर महेश मित्तल, फर्म श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी, शाहपुरा जयपुर, श्रीश्याम ट्यूबवेल कंपनी के प्रोप्राइटर पदमचंद जैन, फर्म श्रीश्याम ट्यूबवेल कंपनी, शाहपुरा जयपुर, इरकॉन इंटरनेशनल के ऑफिस सहायक मुकेश पाठक, निजी व्यक्ति संजय बड़ाया, किशन गुप्ता, तपन गुप्ता, नमन खंडेलवाल और अन्य के खिलाफ जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें