पंचायत स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिताः वीबीआरआई कॉलेज मैदान पर होंगे मैच
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पंचायत स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता बड़गांव प्रीमियर लीग का 7 नवंबर को साइफन-बड़गांव रोड पर स्थित वीबीआरआई कॉलेज मैदान पर शुभारंभ होगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। (Badgaon Premier League)
आयोजन समिति के लवेश व्यास ने बताया कि यह प्रतियोगिता 7 से 10 नवंबर 2024 तक चलेगी। अब तक बड़गांव, कड़िया, भुवाणा, बड़ी, वरड़ा, टीडी, पानेरियों की मादड़ी, गोगुंदा, झाड़ोल, उथरदा और बिलोता सहित 15 टीमों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीयन करवा लिया है। प्रत्येक टीम के लिए एंट्री फीस 2500 रूपए तय की गई है। प्रतियोगिता से जुड़ी कोई भी जानकारी लवेश व्यास-मोबाइल नंबर 9649809177 पर ली जा सकती है। Badgaon Premier League
टेनिस बॉल से होंगे सभी मैच
प्रतियोगिता के सभी मैच टेनिस बॉल से और आठ-आठ ओवर के होंगे। पंचायत क्षेत्र की किसी भी जिले की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी। विजेता टीम को 21 हजार का और उप विजेता को 11 हजार का पुरूस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्ट मैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट फील्डर के साथ ही सिक्सर किंग ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया जाएगा।(Badgaon Premier League)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें