AIIMS Udaipur के 150 स्टूडेंट्स ने पहना व्हाइट कोट और चरक संहिता की ली शपथ
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS udaipur) के 2024 बैच के नवागंतुक एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए सोमवार को व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीबीएच ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कीर्ति जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर बनने की यात्रा चुनौतिपूर्ण है, लेकिन जिस मेडिकल स्टूडेंट ने महर्षि चरक की शपथ का अनुसरण किया और उसे आत्मसात कर लिया, उन्हें भविष्य का श्रेष्ठ डॉक्टर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है। white coat ceremony for MBBS 2024 batch in AIIMS udaipur
डॉ. कीर्ति जैन ने कहा डॉक्टर समाज में विशेषपहचान रखते हैं। मरीज मर्ज लेकर आता है, तो उसे इलाज देकर खुशहाल जीवन देना डॉक्टर का कर्तव्य होता है। भविष्य में डिग्री हासिल कर इंस्टीट्यूट से निकला डॉक्टर देश-विदेश में अपना नाम बनाएंगे, लेकिन यह यात्रा काफी चुनौतिपूर्ण है, इसलिए व्हाइट कोट का वजन समझने और उसे जीते हुए हर कठिनाई को सरल बनाना होगा। इसके लिए महर्षि चरक के भाव समझना जरूरी है।
डॉक्टर बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ने का यह पहला कदम है
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने सभी नवागंतुक मेडिकल स्टूडेंट्स का स्वागत करते हुए कहा कि डॉक्टर बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ने का यह पहला कदम है। व्हाइट कोट पहनने के साथ ही अब नाम के आगे डॉक्टर लग चुका है, जो भविष्य में पहचान बनाएगा। इस पेशे को मरीज हित में जीना जिन्हें आ गया वो भविष्य के नामी डॉक्टर के रूप में पहचान बनाएंगे।
इस अवसर पर डीन डॉ. विनय जोशी, डायरेक्टर डॉ. प्रिया जैन, डॉ. सुरभि पोरवाल सहित अन्य प्रोफेसर्स ने सभी नवागंतुको स्वागत किया। तिलक लगाकर, गुलाब देकर और व्हाइट कोट पहनाकर उनको प्रोत्साहित किया। अंत में चेयरमैन डॉ. कीर्ति के जैन ने सभी नवागंतुको व उनके परिजनों के साथ अगले साढ़े चार साल तक अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में होने वाली पढ़ाई के बारे में चर्चा की। white coat ceremony for MBBS 2024 batch in AIIMS udaipur american international institute of medical sciences
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें