उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के ओगणा थाना क्षेत्र के ओडा कस्बे में आज रविवार सुबह हनुमान मंदिर के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली है। ग्रामीणों ने झाड़ियों से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उस तरफ देखा, तो कपड़े में लिपटी हुई एक नवजात बच्ची दिखाई दी। ग्रामीणों ने तत्काल बच्ची को उठाया और पंचायत भवन लेकर आए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। (udaipur : new born girl baby found near temple in ogna area udaipur) पुलिस ने बताया कि संभावना है कोई अज्ञात महिला नवजात बच्ची को मंदिर के पास झाड़ियों में छोड़ गयी है। सीसीटीवी फुटेज में भी एक अज्ञात महिला बच्ची को ले जाती हुई दिखी है। मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
मेडिकल चेकअप के बाद बच्ची को शिशुगृह भेजा
पुलिस के अनुसार बच्ची को मेडिकल चेकअप के बाद सीडब्ल्यूसी के जरिए शिशुगृह में रखवाया जाएगा। सुबह करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीण मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तब उन्हें झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनायी दी। इस पर ग्रामीणों ने झाड़ियों में देखा तो कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने तुरंत बालिका को उठा कर पंचायत भवन ले गए और उप सरपंच देवीलाल मेघवाल व सरपंच पति नाथूलाल गमार को सूचना दी। बच्ची को झाड़ोल अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल चेकअप किया गया। (udaipur : new born girl baby found near temple in ogna area udaipur)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें