महानायक अभिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठ कर दिए प्रश्नों के जवाब: दो पड़ाव पार कर जीते 6 लाख 80 हजार
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ी सादड़ी की बेटी अनुश्री सामोता कौन बनेगा करोड़पति में न सिर्फ पहुंची, बल्कि महानायक अभिताभ बच्चे के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके प्रश्नों के जवाब भी दिए। अनुश्री ने दो पड़ाव पार कर 6 लाख 80 हजार रूपए जीते। जब पूरी दुनिया दीपावली मना रही थी, उसी दिन 31 अक्टूबर की रात अनुश्री के एपिसोड का प्रसारण हुआ। कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के लिए बड़ी सादडी के प्रमुख घंटाघर चौराहा पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई। जहां बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए लोगों ने अनुश्री को अमिताभ बच्चने के सामने हॉट सीट पर अनुश्री को देखा। बड़ी सादड़ी और चित्तौड़गढ़ कई लोगों की प्रेरणा बन गयी है। (Anushree of Badi Sadri chittorgarh won 6 lakh 80 thousand in Kaun Banega Crorepati)
12वें प्रश्न पर उत्तर नहीं आने पर हॉट सीट छोड़कर जाने का निर्णय लिया
अनुश्री ने कहा यह दीपावली मेरे लिए बहुत खास रही है। मैंने 15 सालों से जो सपना देखा, वह इस दीपावली पूरा हो गया। अनुश्री ने कहा 15 साल से मैं महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी। इसके लिए उन्होंने खूब तैयारी की और इस सीजन में उनका कौन बनेगा करोड़पति में चयन हो गया। अनुश्री ने कहा वे जब कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठी तो उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था, कि यह सब सच है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों के पूरे विश्वास के साथ जवाब दिए। 11 प्रश्नों के सही जवाब देने के बाद अनुश्री ने 12वें प्रश्न पर उत्तर नहीं आने पर हॉट सीट छोड़कर जाने का निर्णय लिया और दो पड़ाव पार कर 6 लाख 80 हजार जीत लिए। इस दौरान उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया।
15 सालों के प्रयास हुए सफल
अनुश्री सामोता ने बताया कि पिछले 15 सालों से केबीसी में जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी। इसके लिए उन्होंने सोनी लीव एप पर निरंतर प्ले अलोंग खेला। जिसके आधार पर उनका चयन केबीसी इंडिया चैलेंजर्स वीक के लिए हुआ। ऑडिशन राउंड में उनका पर्सनल इंटरव्यू और जीके टेस्ट हुआ था। ऑडिशन में चयन के बाद वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए मुंबई गई। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सेलेक्ट होने के बाद उन्होंने जल्दी 5 राउंड खेला जिसके बाद वह हॉट सीट पर पहुंची।
11 सालों से पिता को है ब्लड कैंसर
अनुश्री के पिता अनिल कुमार सामोता को पिछले 11 सालों से ब्लड कैंसर है। जब उनके पिता को कैंसर हुआ था तब अनुश्री 12वीं कक्षा में थी। उन्हें किसी ने कहा था कि अगर तू टॉप करेगी तो तेरे पापा जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे और यही बात उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई। अनुश्री ने साल 2014 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है। अनुश्री अपनी सफलता का श्रेय माता मंजुला, पिता अनिल कुमार, भाई जय सहित पूरे परिवार, शिक्षकजनों एवं डॉ. के. आजम, रिटायर्ड आईएफएस आनन्द स्वरूप अग्निहोत्री को देती है। Anushree of Badi Sadri chittorgarh won 6 lakh 80 thousand in Kaun Banega Crorepati
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें