प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम फील्ड में तैनात : दीपावली से 7 नवंबर तक AQI की जांच की जाएगी
एआर लाइव न्यूज। दीपावली पर पटाखों सहित अन्य कारकों से प्रदूषण स्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने कमर कस ली है। उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और भिवाड़ी में थर्ड पार्टी एजेंसी की एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीनों के जरिए आबोहवा की विशेष जांच करवाई जा रही है। विशेषकर दीपावली से 7 नवंबर तक हवा गुणवत्ता एक्यूआई और ध्वनि की गुणवत्ता की विभिन्न पैरामीटर्स पर जांच की जाएगी। हर दिन तीन-तीन शिफ्टों में हर घंटे निगरानी होगी।(Udaipur AQI at diwali)
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव एन नटराजन के अनुसार प्रदेश के सभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों से जागरूकता के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। दीपावाली पर्व के मद्देनजर भीड़भाड़ से लेकर, आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में ध्वनि और वायु प्रदूषण की गुणवत्ता की जांच के लिए स्पेशल टीमें फील्ड में रहेंगी। प्रदूषण स्तर को संतुलित रखने के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से प्रयास किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की फील्ड में तैनात टीमे प्रदूषण स्तर को संतुलित करने के लिए जरूरत पड़ने पर सख्ती भी बरतेंगे।
पटाखे, ट्रैफिक और धूल के कण प्रदूषण का प्रमुख कारण
उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, भिवाड़ी सहित प्रदेश के बड़े शहरों की हवा दूषित हो रही है। दीपावली पर पर्यटकों की आवाजाही के साथ ज्यादा ट्रैफिक, पटाखे और धूल के कण सहित अन्य प्रमुख कारण हैं। Udaipur AQI at diwali : udaipur jaipur with 5 cities aqi will check to control air pollution at diwali
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें