शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जारी : सवीना कृषि मंडी में दुकान नंबर 108 पर हुई कार्रवाई, पुलिस की सूचना पर खाद्य सुरक्षा दल ने नकली घी बनाने वालों पर की कार्यवाही
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सवीना कृषि मंडी की दुकान नंबर 108 पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली और मिलावटी घी पकड़ा गया है। यहां नोवा और मिल्क फूड की पैकिंग में नकली घी भरकर बेचा जा रहा था। नोवा कंपनी की पैकिंग में 15 लीटर और मिल्क फूड की पैकिंग में 1 लीटर नकली घी बरामद हुआ है। (shudh aahar milawat par war campaign)
कार्रवाई बेहद सराहनीय है, लेकिन बड़ा सवाल है कि उदयपुर संभाग की मानी हुई कृषि मंडी में इतने समय से नकली घी बनाने का धंधा चल रहा था और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी। क्या भ्रष्टाचार के गठजोड़ के चलते लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था और जिम्मेदारों की मोन स्वीकृति थी, यह भी जांच का विषय हैं।
कृषि मंडी की दुकान में ही बन रहा था मिलावटी नकली घी
सीएमएचओ डॉ. शंकर एच बामणिया ने बताया कि पुलिस की सूचना पर आज बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने सवीना कृषि मंडी में 108 नम्बर की दूकान पर कार्यवाही कर नकली घी का भण्डार पकड़ा। यह 108 नंबर की दुकान ख्यालीलाल पन्नालाल साहू के नाम से रजिस्टर्ड है। वहां टीम ने छापा मारा तो नोवा और मिल्क फूड की पैकिंग के डिब्बे और नकली घी बरामद हुआ। यह नकली घी ब्रांडेड कंपनी की पैकिंग में भरकर बेचा जा रहा था। दोनों कम्पनी के प्रतिनिधियों को बुलाकर जांच में सहयोग लिया गया और सुनिश्चित किया गया कि घी नकली है और उनकी कम्पनी का नहीं है। जांच कार्यवाही में रिफाइंड पॉम ऑइल भी जब्त किया गया है। कांस्टेबल प्रताप सिंह के साथ नकली घी के नमूने लिए गए।
लैब रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जांच कार्यवाही अभी जारी है। अभियान लगातार जारी रहेगा, तथा लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कारवाई की जाएगी। नमूना मिसब्रांड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, सब स्टैण्डर्ड पाये जाने पर 5 लाख रुपये तक जुर्माने एवं अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। shudh aahar milawat par war campaign : Udaipur food safety team caught substandard and misbranded ghee at shop in savina krishi mandi
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें