13 नवंबर को राजस्थान में कुल 1938 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
उदयपुर, (एआर लाइव न्यूज)। सलूंबर सहित राजस्थान की सात सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उप चुनाव में इस बार 735 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है। मतदान के दिन इन सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की विशेष नजर रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था भी अन्य मतदान केंद्रों के मुकाबले ज्यादा सख्त रहेगी। (Rajasthan by-election)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियांं को संवदेनशील मतदान केंद्रों को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाएंगे और जरूरत के अनुरूप अतिरिक्त केन्द्रीय सुरक्षा बलों की मांग भी की जाएगी। 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1938 मतदान केन्द्रों में से 1122 केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय तथा प्रलोभन रहित मतदान के लिए आधे से अधिक मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
दीपावली पर आने वाले प्रवासियों से भी करेंगे अपील मतदान तक यहीं रुके
दीपावली त्यौहारी सीजन में उप चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में निर्वाचन आयोग इस प्रयास में भी है कि दीपावली पर अपने शहर या गांव आने वाले प्रवासी दीपावली बाद भी यहीं रूके और मतदान करने के बाद ही वापसी करें। इससे कुछ हद तक मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकेगी।
अवैध नकदी, शराब और मुफ्त वितरण की वस्तुओं की हो रही धरपकड़
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव में धनबल, शराब वितरण के साथ ही मुफ्त वितरण की वस्तुओं की धरपकड़ के लिए भी और ज्यादा सकर्तकता बरतने के निर्देश दिए है। इसके लिए उड़न दस्तों (एफएस) और स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी) के साथ ही आबकारी विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियों को जिम्मेदारी दे रखी है।(Rajasthan by-election)
चुनाव परिणाम 23 को आएंगे
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में एक चरण में 13 नवबंर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद से ही उप चुनाव से संबंधित क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल तेज बनी हुई है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें