भीलवाड़ा,(एआर लाइव न्यूज)। बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भीलवाड़ा में 6 नवंबर को हनुमंत कथा करेंगे। कथा का आयोजन भीलवाड़ा शहर के चित्तौड़गढ़ रोड स्थित तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड कथास्थल पर होगा। कथा पांच दिन तक चलेगी। भक्तों के लिए पांडाल सहित कथा की तैयारियां की जा रही हैं (Bageshwar dham Dhirendra Shastri in bhilwara)
हनुमंत कथा समिति के अध्यक्ष और मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के अनुसार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। कथा के दौरान 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा। समिति की ओर से देशभर के राजनेताओं, संत महात्माओं, उद्यमियों व आमजन को निमंत्रण दिया जा रहा है। खंडेलवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और केन्द्रीय मंत्री को आमंत्रित किया गया है।
कथा में लाखों भक्तगणों के आने की उम्मीद, तैयारियों में जुटे आयोजक
कथा आयोजन समिति के संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया कि हनुमंत कथा को लेकर कुमद विहार में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां लाखों लोगों के बैठने के लिए पांडाल सहित तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है। आने-जाने के लिए विभिन्न खंडो के लिए प्रवेश व निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कथास्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। बागेश्वरधाम सरकार के प्रतिनिधि भी भीलवाड़ा आकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें