नजारा बहुत खास बना
राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। दीपोत्सव के अवसर पर इस बार ऐतिहासिक राजसमंद झील का किनारा और नौ चौकी की पाल का स्वरूप कुछ खास नजर आया। जगमग रोशनी, भव्य झील पूजन और महाआरती में बड़ी संख्या में मौजूदगी लोगों ने इस आयोजन का स्वरूप और निखार दिया।(Rajsamand Deepotsav 2024)
हर उम्र के लोगों ने इस आयोजन में भागीदारी निभायी
इस अवसर पर झील किनारे आकर्षक रोशनी करने के साथ ही 21 हजार दीपक प्रज्वलित किए गए। इससे नजारा बहुत खास बना तो झील पूजन और आरती से दीपोत्सव के बीच धार्मिक उत्साह की झलक भी नजर आयी। हर उम्र के लोगों ने इस आयोजन में भागीदारी निभायी और हर साल ऐसा ही भव्य कार्यक्रम झील किनारे करने की उम्मीद भी जतायी।(Rajsamand Deepotsav 2024)
कार्यक्रम में दिखा जनउत्साह
बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ दीपक लेकर आए और झील को दीपमालाओं से सजाया। कार्यक्रम में सांसद महिमा कुमारी मेवाड, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सभापति अशोक टांक, कलक्टर बालमुकुंद असावा,एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता, नगर परिषद के एक्सईएन तरुण बाहेती सहित कई जनप्रतिधि, अधिकारी और आमजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें