पीएम मोदी, सीएम भजनलाल कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े : उपमुख्यमंत्री बैरवा कार्यक्रम में हुए शामिल
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। (PM Modi laid foundation stone of critical care block in medical college Chittorgarh)
मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार स्वस्थ भारत स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्पित, प्रगतिशील और क्रियाशील है। आयुष्मान भारत अभियान के तहत लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी योजना के तहत आज राज्य में 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ बस स्टैंड के उन्नयन कार्य हेतु जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की बात भी कहीं।
क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा
कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजनता को काफी राहत मिली है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ प्रमोद तिवारी, वाइस प्रिंसीपल अनीश जैन सहित प्रभारी सचिव भानूप्रकाश एटरू, जिला कलक्टर आलोक रंजन, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, प्रधान देवेंद्र कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी आदि उपस्थित रहे। (PM Modi laid foundation stone of critical care block in medical college Chittorgarh)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें