- दोनों गेट के ऊपर से गिर रहा पानी: किसानों की चिंता बढ़ी
- मानसून विदा होने के बाद भी आयड़ नदी से आ रहे पानी से बने हालात
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एक बार फिर उदयसागर भराव क्षमता से ज्यादा भर चुका है। अहम बात यह है कि मानसून विदा हो चुका है उसके बावजूद आयड़ नदी से आवक बनी रहने से उदयसागर क्षमता से ज्यादा भर गया। इसी साल मानसून के दौरान भी ऐसी ही स्थिति बनी थी।(udaipur udaisagar lake filled more than capacity once again)
आयड़ नदी से आ रहे पानी से उदयसागर का जलस्तर 24 पूर्ण भराव स्तर के मुकाबले 25 फीट के ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते अब इसके दोनों गेट के ऊपर से पानी गिरने लगा है और पानी बेड़च नदी होते हुए वल्लभनगर बांध की तरफ जा रहा है। दीपावली बाद तक भी आयड़ नदी में पानी का बहाव जारी रहेगा ऐसी संभावना नजर आ रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार भराव क्षमता से ज्यादा पानी भरने से बैक वाटर से प्रभावित गांवों मटून और खरबड़िया क्षेत्र के कुछ खेतों में पानी भरने लगा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए उदयसागर की निकासी बढ़ाने की जरूरत है।
सितंबर में सात-सात फीट गेट खोले, फिर भी मुश्किल से कम हुआ गेज
इससे पहले इसी साल मानसून के दौरान सितंबर के पहले सप्ताह में उदयसागर का जलस्तर 24 फीट पूर्ण भराव के मुकाबले 25 फीट पर पहुंच गया था। उस दौरान उदयसागर के दोनों गेट सात-सात फीट खोल रखे थे उसके बावजूद आयड़ नदी से आवक बनी रहने से उदयसागर का जलस्तर कम नहीं होने से जलसंसाधन विभाग की चिंता बढ़ गई थी।(udaipur udaisagar lake filled more than capacity once again)
2022 और 2006 में बने थे विकट हालात
उदयसागर 2022 में क्षमता से साढ़े तीन फीट ज्यादा भर गया था। उससे पहले 2006 में उदयसागर के बैक वाटर ने टीलाखेड़ा] पनवाड़ी, मटून, खरबड़िया, भोईयों की पचोली, लकड़वास, कानपूर, खेगरों की भागल और नदीवाला खेड़ा में काफी तबाही मचाई थी। तब किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान फसल का हुआ था।
निकासी क्षमता बढ़ाने पर नहीं है प्रशासन का ध्यान
उदयसागर का क्षमता से ज्यादा भरना कहीं न कहीं भविष्य में संभावित बड़े संकट का संकेत दे रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन और जलसंसाधन विभाग को इस काम को प्राथमिकता देनी चाहिए। 2012 में उदयपुर के तत्कालीन संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल के समय निकासी क्षमता बढ़ाने एस्टीमेट भी बन गया, लेकिन उनका तबादला होने के बाद यह एस्टीमेट फाइलों में दबकर रह गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें