उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। सवीना थाना पुलिस ने महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को धरदबोचा है। दोनों बदमाश उदयपुर में वारदात करने ही आए थे और इतने शातिर हैं कि बाइक भी दोस्त से मांग कर लेकर आए। (udaipur savina police arrest chain snatcher)
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि दुदु निवासी शुभम पुत्र गोपाल और भीम राजसमंद हाल ब्यावर निवासी हेमान उर्फ अली पुत्र अहमद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 3 अक्टूबर को सेक्टर 13 में सत्संग के लिए जा रही महिला राजकुमारी भावनानीके साथ चेन स्नैचिंग की वारदात करना कबूला है। दोनों आरोपी पूर्व में भी चेन स्नैचिंग की वारदातें कर चुके हैं। शुभम के खिलाफ पूर्व में चेन स्नैचिंग और चोरी के 3 मामले दर्ज हैं, वहीं हेमान उर्फ अली के खिलाफ चैन स्नेचिंग तथा चोरी के 7 मामले दर्ज हैं। आरोपी नशे के आदी हैं और उदयपुर आते-जाते रहते हैं। उदयपुर वारदात करने आए थे और दोस्त से बाइक मांग कर लाए थे। वारदात के खुलासे में थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में एएसआई नरेश कुमार, हेडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह और कांस्टेबल मांगीलाल की विशेष भूमिका रही है।
सीसीटीवी फुटेज और कई जिलों में तलाश कर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि दूदू और ब्यावर का होने के कारण आरोपियों को अंदाजा नहीं था कि पुलिस उन तक पहुंच पाएगी। बाइक भी दोस्त की मांग कर लाए थे। वारदात के बाद पुलिस टीम ने उदयपुर सहित आस-पास जिलों के करीब 300 से 400 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बदमाश जैसे-जैसे शहर छोड़े हमने सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी संसाधनों से बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों की पड़ताल में हमारी पुलिस टीम कोटा, झालावाड़, अजमेर, पाली गयी। इसके बाद संदिग्ध आरोपी चिह्नित हो गए। संदिग्ध आरोपियों के नाम-पता मिलने के बाद संभावित ठिकानों पर दबिश देकर दोनों को धरदबोचा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें