कृषि विभाग की बीकानेर में बड़ी कारवाई
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विशेष गुण नियंत्रण अभियान के तहत बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देश पर
कृषि विभाग द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए अवैध गोदाम से नकली डीएपी व अन्य उवर्रक के 305 कट्टे जब्त किए है।(fake DAP and fertilizers seized)
कृषि विभागीय टीम ने मयूर विहार कॉलोनी, बीकानेर में अवैध गोदाम से नकली डीएपी व अन्य के 305 कट्टों का जखीरा पकड़ा। अवैध रूप से संचालित हो रहे गोदाम में इनके साथ मोलासेज पोटाश के 50 बैग, सागारिका के 3 बैग और 1900 खाली बैग के साथ दो सिलाई मशीन से पैकेज करते 10 श्रमिकों को पकड़ा गया।
रॉ मेटेरियल के कट्टों में भण्डारण किया जा रहा था
मौके पर बरामद नकली डीएपी व अन्य के कट्टे टीम द्वारा सीज किए गए हैं। कृभको के 13 नकली छपे हुए कट्टों व केआर फर्टीलाईजर के 53 कट्टों सहित खुद के रॉ मेटेरियल के 1900 कट्टों में उक्त भण्डारण किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी, सहायक निदेशक भैराराम गोदारा और सीआई सुरेन्द्र पचार मौजूद थे।(fake DAP and fertilizers seized)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें