हिन्दुस्तान जिंक के जीवन तरंग कार्यक्रम से जुड़े मूक बधिर बच्चों ने संजोयी अपनी भावनाएं
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान जिंक के जीवर तरंग कार्यक्रम से जुड़े मूकबधिर बच्चों ने मिट्टी के दियों और कपड़े के थैलों को सजाया है। आमजन अजमेर, भीलवाड़ा और उदयपुर के मूक बधिर विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित दिये और कपड़े के थेलो को दिवाली स्टॉल पर हार्ट्स विथ फिंगर्स के तहत खरीद सकेगें। जो न सिर्फ आपकी बल्कि इन बच्चों की दीपावली को भी खास बनाएगा। (hindustan zinc jeevan tarang zinc ke sang program)
जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत 150 मूक-बधिर बच्चों ने प्रशिक्षकों के सहयोग से ये दिये और कपड़े के थैले तैयार किए हैं। इन्हें बनाने में व्यवसायिक साझेदारों सहित हिन्दुस्तान जिंक के 28 कर्मचारियों ने भाग लिया। ये बच्चे बधिर विद्यालय अजमेंर, अभिलाषा विशेष विद्यालय उदयपुर, मूक बधिर विद्यालय भीलवाड़ा के छात्र हैं और हिंदुस्तान जिंक के जीवन तरंग जिंक के संग कार्यक्रम से जुडे़ हुए हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में उद्यमशीलता की भावना जगाना और व्यावसायिक कौशल को बढ़ावा देना है। hindustan zinc jeevan tarang zinc ke sang program
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें