एआर लाइव न्यूज। प्रर्वतन निदेशालय ने पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी को लेकर शनिवार को छापेमारी की है। ईडी की टीमों ने जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलूरू, चंडीगढ़ में छापेमारी करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ED raid in relation to illegal sale of tickets of Coldplay and Diljit Dosanjh concert
ईडी के अनुसार देश में पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में काफी उत्साह हैं और टिकट की बहुत ज्यादा डिमांड है। टिकट बुक करने वाले प्लेटफॉर्म bookmyshow और Zomato Live से ईडी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि कुछ ही मिनटों में उनके प्लेटफॉर्म से टिकट सेल हो गए और कई लोग सोशल मीडिया पर टिकट की कई गुना प्राइस में कालाबाजारी कर रहे हैं। इसके अलावा देश के कई शहरों में आमजनता की ओर से व्यक्तिगत तौर पर भी कई मामले दर्ज हुए है, जिसमें उन्हें टिकटों की कालाबाजारी करने वालों ने टिकट के वास्तविक मूल्य से कहीं ज्यादा गुना प्राइस में फर्जी टिकट बेची गयी।
इस पर एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। ईडी ने मामले की जांच शुरू की और बीती रात जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलूरू, चंडीगढ में संभावित 13 ठिकानों पर छापेमारी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। ईडी ने छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जब्त किए है। ईडी इन कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री पर हो रही कालाबाजारी और इसके पीछे हो रहे फाईनेंशियल स्कैम की जांच कर रही है।
दिल्ली में आज दिलजीत का कॉन्सर्ट, जनवरी 2025 में नवी मुंबई में होगा कोल्डप्ले
जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को पॉपुलर सिंगर दिलजीत का कॉन्सर्ट हो रहा है। वहीं ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट नवी मुंबई में जनवरी 2025 में होगा। जिसकी टिकटों की बहुत ज्यादा डिमांड है।
ED raid in relation to illegal sale of tickets of Coldplay and Diljit Dosanjh concert
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें