फेसबुक पर हुई थी थानाधिकारी की महिला से दोस्ती : कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों से भी है महिला की जान-पहचान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के सवीना थाना पुलिस ने डूंगरपुर थानाधिकारी (पुलिस निरीक्षक) को ब्लैकमेल करने के आरोप में नाथद्वारा, राजसमंद निवासी नीलम राठौड़ नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर 26 अक्टूबर तक की पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। सवीना पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(2), 308(4), 308(5), 308(6), 308(7), 351(2), 351(3), 352 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। (udaipur woman arrested for blackmailing police inspector )
पीड़ित पुलिस इंस्पेक्टर ने एफआईआर में बताया है कि वर्ष 2016 में फेसबुक पर उनकी आरोपी महिला नीलम राठौड़ से जान-पहचान हुई थी। सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर साझा किए और बातचीत शुरू हो गयी। उदयपुर शहर में थानाधिकारी पद पर तैनात रहते समय 2018 में वह महिला पहली बार थाने पर ही मिलने आयी। इसके बाद वह अक्सर मुझसे मिलने और बातचीत करने लगी। दिसंबर 2021 को वह मुझसे मिलने मंगलवाड़ आ गयी। वहां उसने मुझे भावनात्मक रूप से प्रोवोक कर संबंध स्थापित किए। इसके बाद वह मुझसे रूपयों की डिमांड करने लगी और मना करने पर मुझे दुष्कर्म के मामले में फंसाने और बदनाम करने की धमकी देने लगी। परेशान होकर वह मुझसे अलग-अलग समय में करीब 20 लाख रूपए तक ऐंठ चुकी है। पिछले कुछ समय से वह मुझ पर कार और मकान दिलवाने एवं पत्नी-बच्चों को छोड़ने का दबाव बना रही है।
महिला से परेशान होकर आत्महत्या की हद तक आ चुका हूं : पीड़ित थानाधिकारी
पीड़ित थानाधिकारी ने एफआईआर में बताया कि उस महिला की विभाग में अन्य कुछ पुलिस अधिकारियों से भी अच्छी जान-पहचान है, जिसके चलते वह अक्सर मेरी लोकेशन पता कर लेती है और मैं मेरे घर जाता हूं तो मुझे फोन पर धमकी देती है। थानाधिकारी ने कहा मैं उस महिला से परेशान होकर आत्महत्या की हद तक आ चुका हूं, उसके कारण मेरा परिवार असुरक्षित है। (police inspector trapped in honey trap in udaipur : udaipur woman arrested for blackmailing police inspector in udaipur rajasthan )
यह भी पढ़ें : पुलिस इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल कर रही महिला, सवीना थाने में एफआईआर दर्ज
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें