2014 से 2023 तक लगातार विधानसभा और लोकसभा चुनाव हारने वाले रघुवीर मीणा उपचुनाव में सलूंबर से टिकट मिलने की कर रहे थे उम्मीद
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में रघुवीर मीणा का टिकट कट गया। टिकट कटने से रघुवीर मीणा को दोहरे झटके लगे तो आज वे ऐसा खुलकर बोल गए कि पहले शायद ही कभी बोले होंगे। टिकट कटने के बाद रघुवीर मीणा ने अपने बयान में खुलकर आरोप लगाया कि मेवाड़ और वागड़ के कुछ नेता ऐसे बन गए है कि जो मेवाड़ और वागड़ में कांग्रेस को खत्म करने का प्रयास कर रहे है। एक-एक कर आदिवासी नेताओं की राजनीतिक हत्या करने में लगे हुए है। यही हाल रहे तो इस क्षेत्र में ट्राइबल में कांग्रेस में कोई कद्दावर नेता नहीं रहेगा। rajasthan salumber by election
2014 से 2023 तक लगातार विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हारने वाले कांग्रेस नेता रघुवीर मीणा उम्मीद कर रहे थे कि सलूंबर उप चुनाव में उन्हीं को टिकट मिलेगा। वे दावा करते हैं कि आदिवासी क्षेत्र में वे कांग्रेस का बड़ा चेहरा है, हालांकि उनको मिल रही लगातार हार कोई और ही कहानी बयां करती है। माना जाता है कि इन्हीं समीकरणों को देखते हुए पार्टी ने सलूंबर उप चुनाव में उनको टिकट के लायक नहीं समझा। रघुवीर मीणा के पत्नी बसंती देवी मीणा भी सलूंबर में विधानसभा चुनाव हार चुकी है।
मुझे डीमोरलाइज करने के लिए रेशमा को टिकट का इनाम दिया
रघुवीर मीणा बोले 2018 के विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाले को टिकट देना ठीक नहीं। हाईकामान को गुमराह कर कार्यकर्ताओं को निराश करेंगे तो निश्चित तौर पर परिणाम ठीक नहीं हांगे। बिना वजह उसको (रेशमा) इनाम देना और इनाम भी इसलिए देना कि रघुवीर मीणा का टिकट काट डीमोरलाइज करना है। यह पूरी टीम लगी हुई है। यह कांग्रेस विरोधी टीम है। हाईकमान को चाहिए कि इस पूरी टीम को परखे और इस पूरे प्रकरण की जांच करे। रघुवीर मीणा ने कहा कि इस क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) बढ़ रही। यही हाल रहा तो उसको और बढ़ावा मिलेगा (rajasthan salumber by election)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें