एआर लाइव न्यूज। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान “दाना” आज 24 अक्टूबर की देर रात ओडिशा के पुरी तट और बंगाल के सागरद्वीप से टकराएगा। तटीय इलाकों में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। तूफान दाना के ओडिशा के तट से टकराने के दौरान इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। (Cyclone Dana affect odisha and west bengal)
साइक्लोन दाना का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र-प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और तमिलनाडु राज्यों में रहेगा। जहां ओडिशा और पश्चिम बंगाल के इसका खतरनाक रूप दिखायी दे सकता है, वहीं अन्य राज्यों में 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है। दाना का असर इन राज्यों में मौसम बदलने और बारिश के साथ दिखना भी शुरू हो गया है।
फ्लाइट्स कैंसिल, ट्रेन रद्द, स्कूल में छुट्टियां की
इस खतरे से निपटने के लिए राज्यों ने बड़े स्तर पर तैयारी की हैं। तटीय इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित बचाव दल की टीमें बड़ी संख्या में तैनात हैं। ओडिशा में 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। तूफान ओडिशा के भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा। तब तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफान के खतरनाक रूप को देखते हुए भुवनेश्वर, कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से शुक्रवार सुबह तक चलने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गयी हैं, वहीं करीब 500 ट्रेनें भी रद्द की गयी हैं।
पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में अति से अति भारी बारिश होने का अनुमान है। जबकि कोलकाता, हावड़ा, हुगली और झारग्राम में भारी बारिश हो सकती है। संभावित 8 जिलों में 26 अक्टूबर तक के लिए स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी हैं और प्रभावित होने वाले इलाकों में बचाव दल तैनात हैं।स्कूल-कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री कर रहे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को चक्रवात दाना की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों से चर्चा की और सभी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि चक्रवात दाना के ओडिशा में दस्तक देने में अभी कुछ समय है, संभावित रूप से प्रभावित जिलों में गए वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत की गई है। उनसे प्राप्त रिपोर्ट संतोषजनक है। (Cyclone Dana affect odisha and west bengal)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें