क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने की ईनाम की घोषणा
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। क्षत्रिय करणी सेना ने गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए इनाम की घोषणा की है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि हमारे अनमोल रत्न और विरासत अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई द्वारा करवायी गयी थी। ऐसे में लॉरेंस विश्नोई का एनकाउंटर करने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रूपए पुरस्कार दिया जाएगा। हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं, भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता है। (kshatriya karni sena announced 1 crore rupees reward for lawrence bishnoi encounter)
गौरतलब है कि बिश्नोई गैंग ने हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनकी हत्या के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की गयी थी, जिसकी जिम्मेदारी भी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी।
जेल में बंद रहकर भी करवा रहा हत्याएं
लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बंद है। अप्रैल में मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के मामले में भी उसका नाम आया था। लेकिन मुंबई पुलिस उसे हिरासत में नहीं ले सकी। ऐसे में यह स्पष्ट है कि लॉरेंस विश्नोई अपनी गैंग जेल में रहकर ही चला रहा है और उसके साथी व गैंग मेंबर देश के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें