उदयपुर से मुंबई जा रही फ्लाइट के लिए भी मिली धमकी
एआर लाइव न्यूज। इंडियन एयरलाइंस की 20 से ज्यादा फ्लाइट्स को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर शामिल हैं। बम की धमकी मिलने के बाद कुछ फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया, जिसके बाद यात्रियों को दोबारा गहन जांच से गुजरना पड़ा, जिससे एयरलाइंस संचालन में न सिर्फ देरी हुई, बल्कि यात्रियों को भी काफी असुविधा झेलनी पड़ी। (bomb threat in indian airlines)
इंडियर एयरलाइंस कंपनियों को इस तरह की धमकियां पिछले दिनों से लगातार मिल रही हैं। इससे कंपनियों को अब तक करोड़ों रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है। नागरिक उड्डयन मंत्री भी कह चुके हैं कि देश की खूफिया एजेंसीज भी बम की धमकी के सभी मामलों की सक्रियता से जांच कर रही हैं। एयरलाइंस ने भी बयान जारी किए हैं कि विमान संचालन में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं और सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
दुबई से जयपुर आ रहा था विमान
- दुबई से 189 यात्रियों को लेकर जयपुर जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बीती रात 12 45 बजे एक ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली ।
- इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल, जोधपुर से दिल्ली तथा विस्तारा की उदयपुर से मुंबई की उड़ानों को भी इसी प्रकार की धमकियां मिलीं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें