पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप
एआर लाइव न्यूज। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने हरियाणा प्राणपुरा के विकास यादव को मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल किया है। विकास पर अमेरिका में सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। एफबीआई ने उसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर विकास यादव का पोस्टर जारी किया है, जिसमें विकास के तीन फोटो हैं, एक पासपोर्ट साइज फोटो है, दूसरा प्रोफाइल फोटो और तीसरा सेना की वर्दी पहने हुए विकास यादव का फोटो जारी किया है। (indian citizen vikas yadav in American agency FBI Most wanted list)
मेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने विकास को हत्या के लिए किलर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है। एफबीआई ने पोस्टर में लिखा है कि भारतीय नागरिक विकास यादव उपनाम अमानत अमेरिका में भारतीय मूल के एक अमेरिकी वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में वॉन्टेड है। विकास ने साजिश को अंजाम देने के लिए अपने साथी और एक अन्य भारतीय नागरिक के साथ बातचीत में अमानत उपनाम का इस्तेमाल किया और साथी को पीड़ित (पन्नू) के रिहायशी पते, फोन नंबर और अन्य पहचान संबंधी जानकारी दी थी। यादव और उसके सहयोगी ने हत्या के लिए एडवांस के रूप में न्यूयॉर्क में 15000 डॉलर कैश पहुंचाने के लिए एक सहयोगी का इंतजाम किया था। indian citizen vikas yadav in American agency FBI Most wanted list
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें