एआर लाइव न्यूज। बिहार के सिवान और छपरा में बुधवार को जहरीली शराब का सेवन करने से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 40 लोगों की हालत गंभीर है और कई लोग आंखों की रोशनी खो बैठे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। (bihar 27 died after drinking toxic liquor in siwan and chhapra)
विपक्ष से तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आँखों की रोशनी चली गयी। बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक.चौराहों पर शराब उपलब्ध है।
हाट में लगे मेले में बिक रही थी पाउच वाली जहरीली शराब
जानकारी के अनुसार बुधवार को भगवानपुर हाट में लगे मेले में पाउच वाली शराब बिक रही थी। इसी मेले से कई लोगों ने यह पाउच वाली शराब खरीदी और पी। इसके कुछ देर बाद से ही लोगों को उल्टी, पेट दर्द और दिखायी नहीं देने की समस्या शुरू हुई और एक के बाद एक लोग अस्पताल पहुंचने लगे। जहरीली शराब पीने से सिवान में 23 लोगों की मौत हो गयी, वहीं सारण जिले के छपरा में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रैफर किया गया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें