केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने अब्दुल्ला
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई। समारोह में 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली है।(CM Omar Abdullah Oath)
सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया
श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में उप राज्यपाल ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उनके बाद पांच विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ लेने वाले मंत्रियों में सुरेंद्र कुमार चौधरी, सतीश शर्मा, जावेद राणा, सकीना इट्टू और जावेद अहमद डार शामिल है। चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। समारोह में कई राजनेता मौजूद रहे।(CM Omar Abdullah Oath)
विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी नेशनल कॉन्फ्रेंस
पिछले दिनों हुए जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बड़ी पार्टी बनी थी। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीती थीं। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें मिली जबकि कांग्रेस को 6 सीटें। 90 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 29 सीटें मिली जबकि पीडीपी इस चुनाव में बूरी तरह से हारी और पार्टी को सिर्फ 3 सीट मिली।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें