फैक्ट्री के लिए भूमिगत टैंक बनाने खोद रहे थे गड्ढा
गुजरात। मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से सात मजदूरों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक फैक्ट्री के लिए मजदूर गड्ढा खोदने का काम कर रहे थे।(Mehsana Mudslide Accident)
पुलिस के अनुसार मेहसाणा जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर जसालपुर में एक फैक्ट्री के लिए भूमिगत टैंक बनाने के लिए कई मजदूर गड्ढा खोदने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी ढीली होकर धंस गई और मजदूर मिट्टी में दब गए। सात शव बरामद कर लिये गए हैं। हादसे के बाद मौके पर जेसीबी लगाकर मिट्टी हटाने का काम शुरू किया गया। इधर कार्य स्थल पर मौजूद मजदूरों के परिवारजनों को घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।(Mehsana Mudslide Accident)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें