उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में बेटों ने पिता की अन्तिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके निधन के बाद उसकी बॉडी को मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई के लिए दान देने का फैसला किया। पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. यूएस परिहार ने बताया कि 85 वर्षीय सौभाग्य सिंह मांडावत का 10 अक्टूबर को निवास स्थान पर देहांत हो गया था। पिता की मौत के बाद उनकी अन्तिम इच्छा के अनुसार उनके पुत्रों ने उनकी देहदान का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होने पीएमसीएच के एनाटोमी विभाग में चिकित्सा स्वास्थ्य के अध्ययन एवं अनुसंधान हेतु में 11 अक्टूबर को महादान दिया। (body donation in PMCH Udaipur)
उदयपुर निवासी सौभाग्य सिंह मांडावत के बेटों ने बताया कि उनके पिता की अन्तिम इच्छा थी कि मरने के बाद उनकी बॉडी मेडिकल कॉलेज को दान कर दी जाए तो बेटे ने अपनी पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए पीएमसीएच हॉस्पिटल प्रबन्धन से बात की। मांडावत का पूरा परिवार जिसमें उनकी पत्नि स्नेहलता मांडावत एवं पुत्रों टीनू मांडावत, मीनू मांडावत एवं पंकज मांडावत देहदान करने के लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलों का बेदला पहुंचे, यहां अस्पताल प्रशासन ने सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए देहदान कराया।
प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय कार्य
इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबन्धन की ओर से एनाटॉमी की विभागाध्यक्ष डॉ. हिना शर्मा, नोडल ऑफिसर ईशा श्रीवास्तव एवं समस्त सदस्य मौजूद थे। पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने सौभाग्य सिंह मांडावत के परिजनो को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह नेक कार्य निश्चित ही आम लोगों के लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय रहेगा। body donation in PMCH Udaipur
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें