उदयपुर जिले में ऋषभदेव में हुई सर्वाधिक 951 मिलीमीटर बारिश हुई
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। दक्षिण-पश्चिम मानसून आज शनिवार 5 अक्टूबर 2024 को मेवाड़ से भी विदा हो गया। मौसम विभाग ने आज इसकी अधिकृत घोषणा की है। पूर्वानुमान समय से पांच दिन देरी से मानसून मेवाड़ से विदा हुआ है। इसके साथ ही अब मानसून पूरे राजस्थान से विदाई ले चुका है।(Monsoon withdrawal from Mewar)
इस साल 25 जून 2024 को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मेवाड़-हाड़ौती के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया था। मानसून में 1 जून से अब तक उदयपुर जिले में सर्वाधिक कुल 951 मिलीमीटर बारिश ऋषभदेव में हुई है। उदयपुर शहर में गिर्वा तहसील मुख्यालय पर कुल 722 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। कार्यालय भू अभिलेख के बारिश के आंकड़ों के अनुसार उदयपुर जिले में तहसील मुख्यालयों पर गत दस वर्षां की औसत 811.10 मिलीमीटर बारिश है। इसके मुकाबले 1 जून 2024 से अब तक कुल औसत 722.24 मिलीमीटर बारिश हुई है।
सबसे कम 455 मिलीमीटर बारिश घासा तहसील मुख्यालय पर हुई
इस मानसून में 1 जून से अब तक उदयपुर जिले में सर्वाधिक कुल 951 मिलीमीटर बारिश ऋषभदेव में हुई है। उदयपुर शहर में गिर्वा तहसील मुख्यालय पर कुल 722 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। सबसे कम 455 मिलीमीटर बारिश घासा तहसील मुख्यालय पर दर्ज हुई। तहसील मुख्यालय बड़गांव 792, गोगुंदा 804, वल्लभनगर 654, मावली 728, खेरवाड़ा 918, ऋषभदेव 951, झाड़ोल 735, कोटड़ा 736, भींडर 856, कानोड़ 621, कुराबड़ 521, घासा 455, नयागांव 838, बारापाल 538, फलासिया 740, सायरा में 619 मिलीमीटर बारिश हुई है।(Monsoon withdrawal from Mewar)
1 जून 2024 से अब तक कोटड़ा में सबसे ज्यादा 50 दिन बरसे बादल
इस मानसून में उदयपुर जिले में 1 जून से अब तक कोटड़ा में सर्वाधिक 50 दिन बारिश हुई जबकि घासा में सबसे कम 24 दिन बारिश हुई। गिर्वा में 46 दिन, बड़गांव 44, गोगुंदा 45, वल्लभनगर 43, मावली 44, खेरवाड़ा 38, ऋषभदेव 44, झाड़ोल 50, कोटड़ा 53, भींडर 43, कानोड 39, कुराबड़ 35, नयागांव 37, बारापाल 26, फलासिया 43, घासा 24 और सायरा में 30 दिन बारिश हुई है।
इस महीने बारापाल में सबसे ज्यादा बारिश हुई
अक्टूबर माह में उदयपुर जिले में कई क्षेत्रों में रूक रूक कर बारिश का क्रम बना रहा। इस दौरान अब तक इस माह में बारापाल में सर्वाधिक 35 मिलीमीटर बारिश हुई। गिर्वा 4, खेरवाड़ा 14, ऋषभदेव 12, भींडर 24, कानोड़ 9, कुराबड़ 2 और नयागांव तहसील मुख्यालय पर कुल 15 मिलीमीटर बादिश दर्ज हुई है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें