एआर लाइव न्यूज। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने शुक्रवार का ेबड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉर्डर एरिया में 40 से 50 नक्सलियों की एक बैठक होने वाली है। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है। (31 Naxals killed in dantewada narayanpur)
जानकारी के अनुसार गोपनीय सूचना मिलते ही डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और स्पेशल टास्ट फोर्स टीम ने संयुक्त ऑपरेशन करने की योजना बनायी। नक्सलियों की बैठक नदी, नालों और पहाड़ियों से घिरे बेहद रिमोट एरिया में होने वाली थी। योजना के तहत अधिकारियों के निर्देशन में 1000 जवान नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचे। नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया गया। इस दौरान नक्सलियों ने भी फायरिंग की। करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने मौके से 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। (31 Naxals killed in dantewada narayanpur)
बड़ी संख्या में बरामद हुए ऑटोमैटिक हथियार
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के तहत 31 नक्सलियों के शव बरामद कर बड़ी संख्या में ऑटोमैटिव हथियार बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन पूरा कर जवान लौट रहे हैं। बारिश के कारण घने जंगल, नदी-नालों और पहाड़ों से होते हुए आना काफी चुनौतीपूर्ण है। 31 Naxals killed in dantewada narayanpur Search operations continue security forces recovered large quantity of arms
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें