सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क, स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। आरंभिक तौर पर इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। धमकी भरा पत्र भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।(Threat to bomb the railway station)
हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक पत्र मिला था। इसमें रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र लिखने वाले अज्ञात व्यक्ति ने खूद को जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का एरिया कमांडर बताया है। पत्र में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के साथ ही जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा और बूंदी के साथ ही मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
स्टेशनों पर रखी जा रही खास नजर
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर यह पड़ताल भी शुरू कर दी है कि यह धमकी भरा पत्र कहां से और किसने भेजा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सुरक्षा बल की टीमें इन रेलवे स्टेशनों पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर खास नजर रखे हुए है।(Threat to bomb the railway station)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें