उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आवक धीमी पड़ने पर जलसंसाधन विभाग ने अब फतहसागर, स्वरूपसागर व उदयसागर के गेट बंद कर दिए है। इधर मानसून विदा होने से पहले उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना हुआ है।(udaisagar and Swaroop Sagar gates closed)
जलसंसाधन विभाग के अनुसार पानी की आवक धीमी पड़ने पर फतहसागर और स्वरूपसागर के साथ ही उदयसागर के गेट भी बंद कर दिए गए है। उदयपुर जिले में वल्लभनगर बांध सहित कई जलाशयों पर अभी भी चादर चलने का क्रम बना हुआ है।
ऋषभदेव में हुई डेढ़ इंच बारिश
पिछले 24 घंटों में उदयपुर शहर सहित मेवाड़ में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में ऋषभदेव में 36 मिलीमीटर, उदयपुर शहर 3, सोमकागदर 26, भींडर 24, नया गांव 14 और खेरवाड़ा में 14 मिलीमीटर बारिश हुई।(udaisagar and Swaroop Sagar gates closed)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें