महिला के शव के पास पैंथर के दोबारा आने की संभावना पर शूटर्स छुपकर इंतजार कर रहे
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के गोगुंदा और बड़गांव उपखंड में आदमखोर पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आज मंगलवार सुबह गोगुंदा उपखंड के मदारड़ा पंचायत के केलवों का खेड़ा गांव में आदमखोर पैंथर ने सातवां इंसानी शिकार कर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। यह लोकेशन आदमखोर पैंथर के सोमवार तड़के मंदिर के पुजारी के शिकार से करीब 1-2 किलोमीटर दूर ही है। (maneater leopard seven killings in udaipur)
आदमखोर पैंथर को गोली मारने के लिखित आदेश मिलने के बाद सेना, पुलिस और वन विभाग के शूटर्स निशाना साधे बैठे हुए हैं। पैंथर के महिला के शव के पास दोबारा आने की संभावना के चलते शूटर्स भी तैयार बैठे हैं। संभावना जताई जा रही है कि पैंथर महिला का शिकार कर उसे खा नहीं पाया, पैंथर भूखा है और वह वापस महिला के शव पर आ सकता है, ऐसे में सेना, पुलिस और वन विभाग के शॉर्प शूटर्स अलग-अलग लोकेशन पर निशाना साधे बैठे हुए हैं।
बाड़े में मवेशियों को चारा डाल रही थी महिला
पुलिस ने बताया कि आदमखोर पैंथर के हमले में केलवों का खेडा़ निवासी कमला कुवंर (40) पत्नी ओम सिंह की मौत हुई है। आज मंगलवार सुबह मगरे (छोटी पहाड़ी) पर स्थित घर के पास बने बाड़े में महिला मवेशियों को चारा डालने गयी थी। वह मवेशियों को चारा डाल रही थी, तभी आमदखोर पैंथर ने उस पर अटैक कर दिया। महिला की चीख सुनकर घर से अन्य परिजन बाहर आए तो पैंथर महिला को जबड़े में दबाकर ले जा रहा था। परिजनों व अन्य ग्रामीणों को पीछे दौड़ता देख पैंथर महिला को घर से 100 मीटर दूर छोड़कर जंगल में भाग गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 27 किया जाम
आदमखोर पैंथर लगातार ग्रामीणों का शिकार कर रहा है, वहीं उसके सामने वन विभाग बेबस और नाकाम है, यह देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला के शिकार के बाद उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे (नेशनल हाईवे 27) जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। हालां कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समझाइश कर उन्हें शांत किया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका।
अब तक क्या कुछ हुआ : आदमखोर पैंथर ने 13 दिन में 7 लोगों को मौत के घाट उतारा
- 18 सितंबर : गोगुंदा उपखंड के छाली पंचायत के उंडीथल गांव में 16 वर्षीय कमला को मार कर खाया
- 19 सितंबर : गोगुंदा उपखंड के छाली पंचायत के भेवड़िया गांव में 65 वर्षीय खुमाराम का शिकार किया।
- 20 सितंबर : गोगुंदा उपखंड के छाली पंचायत के उमरिया गांव में 45 वर्षीय हमेरीबाई को मार कर खा गया।
- 24 सितंबर तड़के छाली में वन विभाग के लगाए पिंजरों में वनक्षेत्र के अन्य पैंथर पकड़े गए। वन विभाग ने सोचा आदमखोर पैंथर पकड़ा गया, लेकिन वह वन विभाग को चकमा देकर करीब 6 किलोमीटर दूर मजावद पंचायत पहुंच चुका था।
- 25 सितंबर : गोगुंदा उपखंड के मजावद पंचायत के कुंडाड गांव में 5 वर्षीय बच्ची का शिकार कर उसे खा गया। इस केस में पैंथर का आक्रामक व्यवहार सामने आया। ग्रामीण जंगल में तलाशते हुए बच्ची के शव तक पहुंचे तो आदमखोर पैंथर दोबारा अटैक कर ग्रामीणों के सामने से बच्ची का शव उठा ले गया था।
- 28 सितंबर : गोगुंदा उपखंड के मजावद के पहाड़ी रास्ते से 5-6 किलोमीटर दूर गुर्जरों का गुड़ा गांव में 65 वर्षीय गट्टूबाई का शिकार कर खा गया।
- 30 सितंबर : उदयपुर शहर के नजदीक बड़गांव उपखंड के मदार पंचायत क राठौड़ों का गुड़ा में मंदिर के पुजारी का शिकार किया।
- 1 अक्टूबर : गोगुंदा उपखंड के मदारड़ा पंचायत के केलवों के खेड़ा गांव में महिला का शिकार किया
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें