एआर लाइव न्यूज। थाइलैंड में मंगलवार को एक स्कूल बस में आग लग गयी, हादसे में बस में सवार 25 छात्रों की मौत हो गयी, सभी बच्चे 3 से 15 वर्षीय थे और स्कूल ट्रिप से लौट रहे थे। बस में 38 बच्चों के साथ 6 स्कूल टीचर्स कुल 44 लोग सवार थे। 16 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। थाइलैंड की प्रधानमंत्री ने हादसे का शिकार हुए बच्चों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया है। (Thailand school bus fire 25 students killed)
जानकारी के अनुसार बस का टायर फटने से हादसा हुआ है। बस स्कूल ट्रिप से लौट रही थी, मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे रास्ते में अचानक तेज आवाज के साथ बस का टायर फटा और आम लग गयी। सीएनजी बस होने के कारण आग ने तेजी से फैलते हुए पूरी बस को चपेट में ले लिया और बच्चों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। 25 बच्चों की बस में खौफनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने आग पर काबू पाने के बाद जब बस से शवों को निकालने का प्रयास किया तो बस का हर पार्ट इतना ज्यादा गर्म था कि रेस्क्यू वर्कर्स को शव निकालने में भी काफी परेशानी हुई। शव इतनी बुरी तरफ झुलस चुके हैं कि किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें