देवस्थान विभाग की लॉटरी, 1307 लोगों की मुख्य एवं प्रतीक्षा सूची जारी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत सोमवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर लॉटरी निकाली गई। इस योजना के तहत इस बार उदयपुर से 1089 लोग रेल से जबकि 218 लोग हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे।(Varishth Nagrik Tirth Yatra)
देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त जतिन गांधी ने बताया कि एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को लॉटरी निकाली। उदयपुर जिले में ऑनलाइन कुल 5358 आवेदन जमा हुए थे। इसमें आवेदक व जीवन साथी/ सहयोगी मिलाकर कुल 9223 लोग शामिल थे।
कुल 1307 लाभार्थियों का चयन किया गया
लॉटरी के माध्यम से हवाई यात्रा के लिए 218 लोगों तथा रेल मार्ग से 1089 लोगों सहित कुल 1307 लाभार्थियों का चयन किया गया। हवाई यात्रा के लिए 218 और रेल यात्रा के लिए 1089 लोगों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है।
इस योजना में रेल से यात्रा में देश भर के 15 धार्मिक स्थल शामिल हैं। लाभार्थियों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किसी एक धार्मिक स्थल की निःशुल्क यात्रा पर ले जाया जाता है। हवाई यात्रा के लिए काठमांडू नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर शामिल है।(Varishth Nagrik Tirth Yatra)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें