रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य के साथ हिंदुस्तान जिंक की वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के पहले संस्करण को मिली अभूतपूर्व सफलता
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज़)। हिंदुस्तान जिंक द्वारा रन फाॅर जीरो हंगर के उद्धेश्य से आयोजित “वेदांता जिंक सिटी हाॅफ मैराथन 2024” अभूतपूर्व सफलता के साथ आयोजित हुई। एआईएमएस द्वारा प्रमाणित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में अल सुबह जब देश दुनिया से आये धावकों का जन समूह इसके उद्गम स्थल फिल्ड क्लब से निकला तो शहर में हर तरफ दौड़ की ही चर्चा रही। हजारों की संख्या में इस मैराथन में भाग लेने वालों के उत्साह ने जिंक सिटी उदयपुर में आयोजित इस दौड और शहर को वैश्विक दौड़ के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर दिया। (Hindustan zinc vedanta zinc city half marathon completes with grand success in udaipur)
मैराथन को उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत, विधायक उदयपुर शहर ताराचंद जैन, विधायक उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज राजेश मीणा, आयुक्त नगर निगम उदयपुर राम प्रकाश, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे शशि किरण, आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण राहुल जैन, आरटीओ उदयपुर नेमीचंद पारेख, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा, सचिव फील्ड क्लब उमेश मनवानी एवं संस्थापक एनीबडी कैन रन डाॅ. मनोज सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच पूरी हुई हाफ मैराथन
प्रतिभागियों ने फतेह सागर झील की सुकून भरी सुबह और अरावली पर्वतमाला के सौंदर्य के साथ इस दौड़ का आनंद लिया, जिसका मार्ग महाराणा प्रताप स्मारक, नीमच माता मंदिर पहाड़ी और हरे-भरे बगीचों की सुंदरता से परिपूर्ण था।
तीन श्रेणियों में दौड़ें धावक, दिव्यांग भी बने प्रतिभागी
तीन श्रेणियों 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी के साथ इस आयोजन में सभी स्तर के धावकों के लिए प्रावधान था। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण हिंदुस्तान जिंक के प्रमुख जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक दिव्यांग लोगों द्वारा प्रतिभागी बनना था, जिनका उत्साह वहां मौजुद हर व्यक्ति ने करतल ध्वनि के साथ किया। धावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए उदयपुराईट्स ने भी अपना पूरा साथ देते हुए मैराथन के रास्ते पर सभी का जोश से स्वागत किया।
मैराथन में रोहित, मदीना, अजीत और खुशबु ने मारी बाजी
21 किलोमीटर की कड़ी प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग में राजस्थान टोंक के रोहित बंसीवाल ने जीत हासिल की, जबकि केन्या के विक्टर कुरगट ने प्रथम रनर अप और गोपाल बैरवा ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दिल्ली की मदीना पॉल ने जीत हासिल की, जबकि सोनल सुखवाल ने प्रथम रनर अप और दिल्ली खुशी पाहवा ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर की चुनौती में झुंझुनूं के अजीत कुमार ने जीत हासिल की, जबकि गणपत सिंह ने प्रथम रनर अप और दुर्गेंद्र ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में डिडवाना की खुशबू ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि सपना कुमारी ने प्रथम रनर अप और सुनीता गुर्जर ने द्वितीय रनर अप का स्थान प्राप्त किया।
हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उत्साही मैराथन धावक अरूण मिश्रा जिन्होंने स्वयं वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर की दौड पुरी की अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से रोमांचित हूं कि इस आयोजन ने जिंक सिटी उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय मैराथन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर दिया है।
सभी प्रतिभागियों को मिला जिंक से बना पदक
प्रत्येक फिनिशर को हिंदुस्तान जिंक द्वारा उत्पादित बेहतरीन जिंक से बना पदक दिया गया। यह दिन फिटनेस, सौहार्द और सामुदायिक भावना से पूर्ण था जिसमें प्रतिभागियों ने चुनौती को अपनाते हुए उदयपुर की विरासत को संजोया। गणमान्य अतिथियों ने मैराथन की शुरूआत में उदयपुर की विरासत, दौड़ने के महत्व और ग्रामीण कुपोषण के खिलाफ लड़ाई के महत्व को रेखांकित किया। Hindustan zinc vedanta zinc city half marathon completes with grand success in udaipur