मेवाड़ में कई जलाशयों में पानी की आवक जारी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ सहित प्रदेश के कई भागों में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले में झाड़ोल क्षेत्र के ओगणा में सर्वाधिक 75 मिलीमीटर यानी तीन इंच बारिश हुई जबकि उदयपुर शहर में 8 मिलीमीटर बारिश हुई।(Heavy Rain in Ogana jhadol)
मानसून की विदाई से पहले हो रही इस बारिश से कई जगह नदी नालों में पानी का बहाव बना हुआ है और कई जलाशयों में पानी की आवक भी बनी हुई है। कैचमेंट से पानी की आवक बनी रहने से स्वरूप सागर और उदयसागर से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। हालांकि फतहसागर के गेट बंद कर दिए गए है। उदयपुर शहर में आज भी बादलों की मौजूदगी बनी हुई है। दूसरी तरफ प्रदेश के कई भागों से मानसून विदा हो चुका है।
प्रदेश में कई जगह हुई तेज बारिश
जलसंसाधन विभाग के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में ओगणा में 75 मिलीमीटर, जयसमंद 32, वल्लभनगर 15, ऋषभदेव 18, लसाड़िया 56, बांसवाड़ा के दानपुर में 57, जगपुरा 36, डूंगरपुर 65, फलौज 30, धरियावद 30, झालावाड़ के मनोहरथाना में 74, गंगधार 51, सिरोही के भूला में 57, खेर 57, आबूरोड 40 मिलीमीटर बारिश हुई।(Heavy Rain in Ogana jhadol)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें