उदयपुर/गोगुंदा(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले गोगुंदा थाना क्षेत्र के छाली पंचायत से 6 किलोमीटर दूर मजावद पंचायत क कुंडाऊ गांव में पैंथर द्वारा 5 वर्षीय बच्ची का शिकार करने के दूसरे दिन एक और पैंथर पिंजरे में कैद हो गया है। वन विभाग द्वारा पैंथर के संभावित क्षेत्र में लगाए गए पिंजरों में से एक पिंजरे में बीती रात एक पैंथर पकड़ा गया। पकड़े गए इस पैंथर के दो कैनाइन दांत टूटे-घिसे हुए हैं।(panther caught in Gogunda udaipur)
वन विभाग की टीम इस पैंथर को भी सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लेकर आ गयी है। इसके सैंपल भी जांच के लिए इंडियन वेटेनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजे जाएंगे और जांच रिपोर्ट से पता लगाने का प्रयास कि पैंथर आदमखोर है या नहीं। चार दिन पहले भी छाली पंचायत क्षेत्र के संभावित गांव में लगे पिंजरों में दो पैंथर कैद हो गए थे।
सैंपल जांच के लिए इंडियन वेटेनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजे गए है
छाली पंचायत क्षेत्र में दो पैंथर पिंजरों में कैद हुए थे उन दो पैंथर के भी कैनाइन दांत टूटे-घिसे हुए थे। इन्हें भी बायोलॉजिकल पार्क रखा गया है और इनके सैंपल जांच के लिए इंडियन वेटेनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेज दिए गए हैं। आईवीआरआई की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि इन तीनों पैंथर में कौन सा पैंथर आदमखोर है, जो ग्रामीणों का शिकार कर रहा है।(panther caught in Gogunda udaipur)
आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल
गौरतलब है 18 सितंबर से 24 सितंबर के बीच पैंथर गोगुंदा के छाली पंचायत के तीन गांव और मजावद पंचायत के एक गांव में चार लोगों का शिकार कर उन्हें मौत के घाट उतार चुका है। इससे दोनों ग्राम पंचायतों सहित आस-पास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें