कलेक्टर, एडीएम और एसडीओ सहित कई कार्मिक जुटे सफाई अभियान में
राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। राजसमंद में शनिवार को माय ऑफिस, क्लीन ऑफिस अभियान की शुरूआत हुई। नवनियुक्त जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा की पहल पर राजकीय अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय सहित जिले भर में अधिकारियों, कार्मिकों ने सफाई अभियान चलाया।(my office clean office rajsamand)
कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने स्वयं इस अभियान में शामिल होकर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान किया। कलेक्टर को तगारी और फावड़ा लेकर सफाई करते हुए देख अन्य कार्मिकों का भी जोश बढ़ गया। कलेक्टर के साथ एडीएम नरेश बुनकर ,एसीओ बृजेश गुप्ता व नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित पूरी प्रशासनिक टीम सफाई अभियान में जुटी।(my office clean office rajsamand)
जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक चला अभियान
कलक्टर असावा जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत लाल मादड़ी पहुंचे और श्रमदान किया। सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कई कार्मिक व ग्रामीणों ने भी इस अभियान में सहयोगी भूमिका निभाई। पूरी टीम एक साथ सफाई कार्य में लगी तो इसका सफल परिणाम भी नजर आने लगा और आमजन भी इस प्रयास की सराहना करता दिखा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें