उदयपुर संभाग सहित कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के कई जिलों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के विदा होने के बीच ही प्रदेश के कई जिलों में अभी भी मानसूनी बादलों के बरसने का क्रम बना हुआ है। बीती रात उदयपुर संभाग सहित प्रदेश में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। (rain in rajasthan)
उदयपुर में आज भी सुबह से बादलों की मौजूदगी के बीच गर्मी का असर भी बना हुआ है। बीती रात उदयपुर शहर, वल्लभनगर, झाड़ोल, नया गांव, बावलवाड़ा, कोटड़ा, उदयसागर और कुराबड़ में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज 27 सितंबर उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक भागों में तथा जयपुर, अजमेर, भरतपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग में 30 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 28 व 29 सितंबर को भी हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है। जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। 30 सितंबर से उदयपुर संभाग के अलावा राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।(rain in rajasthan)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें