- सवाल उठ रहे हैं कि जो पैंथर पकड़े गए क्या उन्होंने ही छाली में ली थी तीन लोगों की जान या आदमखोर पैंथर अभी भी खुलेआम घूम रहा है
- शिकारी पैंथर इतना दुर्दांत कि ग्रामीणों के सामने दोबारा अटैक कर बच्ची का शव उठा कर ले गया
उदयपुर/गोगुंदा,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में आदमखोर पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, बुधवार रात छाली पंचायत से करीब छह किलोमीटर दूर मजावद पंचायत के कुंडाऊ गांव में आदमखोर पैंथर घर के बाहर खेल रही 5 वर्षीय बच्ची सूरज (5) पुत्री गमेरा गमेती को उठा कर जंगल में ले गया। आठ दिनों में पैंथर का यह चौथा मानव शिकार है। आदमखोर पैंथर ने छाली पंचायत में 16 वर्षीय किशोरी, 65 वर्षीय वृद्ध और 45 वर्षीय महिला को शिकार बनाया था। अब पास की पंचायत की 5 वर्षीय बच्ची के शिकार से ग्रामीण दहल गए हैं। (udaipur maneater panther attack in gogunda, 5 year old girl killed by panther, is this panther fourth hunting)
बच्ची के शिकार के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वन विभाग ने जिन पैंथर को पकड़ा है, वे वाकैय वही आदमखोर पैंथर है, जो लोगों का शिकार कर उन्हें मौत के घाट उतार रहा था या आदमखोर पैंथर ने पूरे वन विभाग और पुलिस को चमका दे दिया है। “”5 वर्षीय बच्ची के शरीर को जिस तरह पैंथर ने खाया है, यह उसके पहले शिकार छाली पंचायत के उंडीथल गांव की 16 वर्षीय किशोरी कमला से मिलता-जुलता है। पैंथर ने कमला का बायां हाथ और बायीं तरफ का ऊपरी हिस्सा खाया था, यही इस 5 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ है। पैंथर ने शिकार के तुरंत बाद बच्ची का बायां हाथ, पैर और बायीं तरफ का चेहरा खा लिया।””
ग्रामीण जंगल में शव के पास खड़े थे और पैंथर दोबारा अटैक कर ग्रामीणों के सामने से बच्ची का शव उठा ले गया
आदमखोर पैंथर बुधवार रात करीब 7.30 बजे जब बच्ची को घर के बाहर से उठा ले गया, तो बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची को तलाशा लेकिन बच्ची नहीं मिली, फिर ग्रामीण बच्ची को तलाशने झुंड बनाकर जंगल के अंदर गए तो कुछ ही दूर बच्ची का कटा हुआ हाथ, पैर और क्षत-विक्षत खाया हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची सरपंच ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। रात करीब 9.30 बजे शव के पास खड़े होकर ग्रामीण कानूनी प्रक्रिया के लिए वन विभाग और पुलिस का इंतजार कर रहे थे कि तभी दुर्दांत हो चुके आदमखोर पैंथर ने फिर अटैक किया और ग्रामीणो के सामने बच्ची का शव उठा कर जंगल के अंदर ले गया।
सूचना पर गोगुंदा एसडीम डॉ. नरेश सोनी, थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत, वन विभाग टीम और गोगुंदा तहसीलदार ओम सिंह लखावत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से रात को भी बच्ची का शव तलाशने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिला। गुरूवार सुबह अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बच्ची के शव की दोबारा तलाश शुरू की। वनक्षेत्र में करीब 400 मीटर अंदर बच्ची का क्षत-विक्षत शव कुछ हिस्सों में मिला है। पैंथर ने रातभर में बच्ची के शरीर का करीब 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा खा लिया, इससे शव के टुकड़े हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी रखवाया गया है।
लगातार हो रही घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार सुबह इकट्ठे होकर गोगुंदा-झाड़ोल मार्ग बंद कर प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे अधिकारियों द्वारा समझाइश करने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीण बोले अब तो पैंथर घर की दहलीज से बच्चों को उठा ले जा रहा है
दुर्दांत हो चुका आदमखोर पैंथर जिस तरह से ग्रामीणों के सामने दोबारा अटैक कर बच्ची का शव उठा कर ले गया, यह देखकर ग्रामीण बेहद घबराए हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा हम सभी दहशत में हैं, अब तो पैंथर घर की दहलीज पर आकर बच्चों को उठा ले जा रहा है। बच्ची की मां-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। udaipur maneater panther attack in gogunda, 5 year old girl killed by panther, is this panther fourth hunting?
गोगुंदा से गोपाल लोढ़ा की रिपोर्ट
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें