एआर लाइव न्यूज। इजराइल और लेबनान के बीच हो रहे हमलों के बीच भारत सरकार ने जंग के हालातों को देखते हुए लेबनान में रह रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने के लिए कहा है। भारत सरकार ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लेबनान में रह रहे भारतीय नागरिकों से तुरंत देश छोड़कर जाने के लिए कहा है, साथ ही जो लोग लेबनान से नहीं जाते हैं, उन्हें बेहद सतर्क रहने, एहतियात बरतने और गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है। (Leave Lebanon immediately Indian government issues advisory)
इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह नेताओं के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए काफी बड़े स्तर पर हवाई हमले कर रही है। पिछले 8 दिनों में इजराइल और लेबनान के बीच हमले बढ़े हैं और इनमें 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हवाई हमलों के साथ ही अब इजराइली सेना लेबनान में घुसपैठ की तैयारी कर रही है।
मिडिल ईस्ट में एक और जंग के खतरे को देखते हुए अमेरिका और फ्रांस ने इजराइल-लेबनान से जंग को रोकने के लिए बुधवार को 21 दिन के सीजफायर की मांग की। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस जंग को लेकर एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। यूरोपीय देशों सहित ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सऊदी अरब, यूएई, कतर ने भी सीजफायर की मांग का समर्थन किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें