बीकानेर,(एआर लाइव न्यूज)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुई फायरिंग में मंगलवार रात सेना के जवान रामस्वरूप कस्वां 24 शहीद हो गए हैं। शहीद रामस्वरूप राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले थे और दो महीने पहले ही उनकी अनंतनाग में पोस्टिंग हुई थी। सेना ने रामस्वरूप के परिजनों को सूचना दी। (anantnag firing indian army soldiers martyred from bikaner)
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी पार्थिव देह गुरूवार तक बीकानेर लाया जाएगा। जहां से सेना पार्थिव देह को पांचु गांव लेकर पहुंचेगी और वहीं राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के साथ हुई फायरिंग में रामस्वरूप कस्वां को गोली लगी थी, जिन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी : जानकारी के अनुसार शहीद रामस्वरूप की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। उनके बड़े भाई सहीराम भी सेना में हैं। शहीद रामस्वरूप की शहादत पर कलेक्टर ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद के परिवार के प्रति जिला प्रशासन हमेशा संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
anantnag firing indian army soldiers martyred from bikaner
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें