उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहर में भटियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में प्राकट्योत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मां महालक्ष्मी जी को सवा पांच लाख रुपए की सोने और चांदी की बनी पोशाक धारण कर विशेष श्रृंगार किया गया। यहां मंदिर में हाथी पर विराजित महालक्ष्मी की प्रतिमा देश भर में एक अनूठी प्रतिमा है।(praakatyotsv Mahalakshmi ji temple)
प्रातःकाल 4 बजे ट्रस्टी जतिन श्रीमाली एवं पुजारी राजेंद्र ओझा ने मातेश्वरी महालक्ष्मी का अभिषेक किया और महालक्ष्मी जी को सवा पांच लाख रुपए की सोने चांदी से बनी पोशाक धारण कराई गई। 10 बजे श्री सूक्त के पाठ एवं हवन हुआ। मुख्य यजमान जयप्रकाश श्रीमाली के साथ पांच जोड़े हवन में बैठे। उसके पश्चात पूर्णाहुति हुई।(praakatyotsv Mahalakshmi ji temple)
दिन भर चला दर्शन का दौर
प्राकट्योत्सव अवसर पर महालक्ष्मी जी के मंदिर में दिन भर दर्शन का दौर चला। शहर सहित कई क्षेत्रों के भक्त माता महालक्ष्मी जी के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। मंदिर पर आकर्षक रोशनी से सजावट भी की गई। इस अवसर पर भगवती लाल दशोत्तर, संस्कार भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, दिग्विजय श्रीमाली, मधुसूदन बोहरा हेमेंद्र लाला, जमनालाल ओझा, हेमंत त्रिवेदी, दिनेश लटावत, प्रेम शंकर बोहरा, सुनील श्रीमाली, जयेश श्रीमाली, रंजीत श्रीमाली, धर्मेंद्र दवे और प्रकाश श्रीमाली सहित कई भक्तगण व्यवस्था में लगे रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें